
रायपुर। राजधानी से लगे बोरियाखुर्द में मामूली बात पर सात-आठ बदमाशों ने घर घुसकर पत्रकार और उसके परिवार पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में पत्रकार के सीर पर गंभीर चोट आई है। बोरियाखुर्द स्थित अमुल स्टाल में बीती रात लोकेश यदु दूध देने गया था।
उसी दौरान प्रेम गवाला भी दूध खरीदने गया था। प्रेम ने लोकेश से दूध कम दाम में मांगा। नहीं देने पर आरोपी मारपीट करने लगा। इसकी सूचना फोन पर लोकेश ने अपने भाई श्रीकांत यदु को दी। कुछ देर बाद श्रीकांत, संदीप यदु ,विकाश यदु ,उमेश यदु भाई को बचाने पहुंचे।
उनपर भी बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया। कुछ देर बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। प्रार्थी ने इसकी सूचना टिकरापारा थाने में की। बदमाशों ने इसके बाद गोकुल नगर गए।
वहां आरोपी और उसके साथी प्रेम गवाला, सतीश गवाला, सुभम गवाला और अन्य साथियों ने प्रार्थी के घर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। मारपीट में पत्रकार के साथ उसके भाई और रिश्तेदारों गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रात में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें :