छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा…प्रदेश में अराजकता का माहौल…केन्द्र की योजनाओं से लोगों को दूर रख रही है कांग्रेस सरकार…

अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपीए पर जमकर बरसे। बीजेपी नेता की निर्मम हत्या का मुद्दा उन्होंने उठाया।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा विधायक और सेना पर हमला होना यह दिखाता है कि यहां फिर से नक्सलवाद हावी हो गया है। राज्य में अराजकता का माहौल है।

कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 3 महीने की सरकार लोगों को लोककल्याणकारी योजनाओं से वंचित कर रही है।





WP-GROUP

वर्तमान कांग्रेस सरकार मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को सही से लागू नहीं कर पा रही है, लोगों को योजना से दूर रखा जा रहा है। भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने पुराने मामले को भी उठाया।

उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने रामसेतु को तोडऩे का आदेश दिया था। जब इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट गए तो कांग्रेस ने कहा था कि राम और कृष्ण काल्पनिक हैं, सेतु मानव निर्मित है। भारत की परंपरा में भगवान श्री राम व्यापक आधार हैं। यहां की स्मृतियां कहती हैं कि भगवान राम एकात्मकता के प्रतीक हैं।

यह भी देखें : 

गरमी का कहर: राज्यपाल, CM हाऊस और मंत्रियों के बंगले में पानी में कटौती…अब 24 घंटे नहीं मिलेगा पानी…

Back to top button
close