गरमी का कहर: राज्यपाल, CM हाऊस और मंत्रियों के बंगले में पानी में कटौती…अब 24 घंटे नहीं मिलेगा पानी…

जयपुर। गरमी के साथ ही पानी की कमी भी नजर आ रही। किल्लत की वजह से आम आदमी के साथ-साथ वीआईपी भी जद में आ रहे हैं। पानी की कमी को देखते हुए पीएचई ने सिविल लाइन के वीवीआईपी बंगलों की पेयजल आपूर्ति में कटौती करना शुरू कर दिया है।
यानि अब मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री के साथ तमाम मंत्रियों के बंगले में भी पानी की कटौती की जाएगी। पानी की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद जलदाय विभाग ने ये फैसला लिया है।
इन वीवीआईपी आवासों में पिछले 52 साल से 24 घंटे पानी की सप्लाई की जा रही थी, लेकिन बीलसपुर बांध में पानी की कम आवक के चलते शहर में पानी की किल्लत होने लगी, जिसके बाद अब इन खास आवासों में रात में पेयजल आपूर्ति में कटौती करके 24 घंटे की बजाय सिर्फ 16 घंटे ही आपूर्ति की जा रही है।
जलदाय विभाग का कहना है कि बीसलपुर बांध में केवल 15 फीसदी पानी ही बचा है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। कटौती रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए की गई है।
बाकी समय में इन वीवीआईपी आवासों में निरंतर पेयजल आपूर्ति बनी रहेगी। वीवीआईपी एरिया में आठ घंटे की कटौती से करीब ढाई लाख लीटर पानी की बचत की जा रही है। खास लोगों के हिस्से के पानी को आम लोगों को वितरित किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को पानी की दिक्कत ना हो सके।
यह भी देखें :