VIDEOट्रेंडिंगवायरलसियासत

VIDEO : एजुकेशन पर फिर हुई स्मृति ईरानी की किरकिरी…कांग्रेस नेत्री ने गाया गाना- क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री…

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर एजुकेशन को लेकर विवादों में घिर गई है। इस बार स्मृति ने खुद को 12वीं पास बताया है।

इससे पहले पिछले चुनावों में उसने खुद को ग्रेजुएट बताया था, इसके चलते उसकी काफी किरकिरी हुई थी। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के हलफनामे में बताई गई एजुकेशन पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा है। इसके लिए बाकायदा प्रियंका ने गाना गाकर स्मृति पर निशाना साधा।





WP-GROUP

प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर तंज करते हुए स्मृति की टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की थीम लाइन पर कहा, क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं।

इसके लिए प्रियंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गाना गाकर स्मृति पर निशाना साधा।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक सीरियल आने वाला है जिसका नाम है, क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं, यह उसी की ओपनिंग लाइन होंगी.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि स्मृतिजी ने अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को लेकर एक चीज कायम की है कि किस तरीके से ग्रेजुएट से 12वीं क्लास के हो जाते हैं, वो मोदी सरकार से और मोदी सरकार में ही मुमकिन है।

यह भी देखें : 

22 अप्रैल को होने वाली है ये अनोखी शादी…दूल्हा एक और दुल्हन दो… एक घर संभालेगी तो दूसरी नौकरी करेगी…कार्ड भी छप गए…

Back to top button
close