Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO : विधानसभा के बाद लोकसभा फतह करने कांग्रेस ने जारी किया वीडियो- ‘आइना देखो मोदी जी’… बता रहे- केंद्र सरकार की पांच साल की नाकामियां…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव भी फतह करने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक वीडियो भी जारी किया है, ये वीडियो आइना देखों मोदी जी टैग लाइन के साथ जारी किया है।

वीडियो में मोदी सरकार के पांच साल की नाकामियों का उल्लेख किया गया है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शैलेश नितिन त्रिवेदी, डॉ राकेश गुप्ता, जयवर्धन बिस्सा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस आईटी सेल की ओर से वीडियो जारी किया।

कांग्रेस भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संचार विभागाध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी और महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि-सीएम श्री बघेल ने उनसे कहा था कि मोदी जी अपने अधूरे वादों को याद करें और आईने में असली मोदी को पहचानने की कोशिश करें।



इसके बाद प्रदेश के कई नेताओं ने भाजपा के कई नेताओं को आईने भेजे थे। आईना देखो मोदी जी एक व्यंग्यात्मक गीत है जिसमें हमने वही दिखाने की कोशिश की है जो भूपेश जी ने अपने पत्र में लिखा था।

सच यह है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर देश का भ_ा बिठा दिया। वादे कालाधन, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का था लेकिन हुआ यह कि गरीब लाइनों में लगे रहे और देश भर में 125 लोगों की जानें गईं। मोदी जी ने किसानों से बहुत वादे किए थे।

स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होनी थी। किसानों को डेढ़ गुना कीमत मिलनी थी, लेकिन सच यह है कि हर दिन 45 किसान आत्महत्या करते रहे।

इसी तरह जीएसटी को इतने खराब ढंग से लागू किया गया कि देश का कारोबार ठप्प हो गया और जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स बन गया। मोदी जी हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले थे, लेकिन सच यह है कि पिछले 45 सालों में देश की सबसे अधिक बेरोजगारी इस समय देश में है।


WP-GROUP

करोड़ों युवा बेरोजगार हैं और भाजपा लोगों को पकौड़ा तलने का रोजगार करने को कह रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आईने के सहारे दिखाने की कोशिश की है कि दरअसल सच क्या है और क्यों मोदी जी को यह सच नहीं दिखता।

यह भी देखें : 

यहां डोरबेल खराब हो गई…तो लोगों ने दरवाजे खुलवाने लिख दी ऐसी पर्चियां…हो रहा वायरल….

Back to top button
close