क्राइमछत्तीसगढ़

IPL मैच में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार…तीन पुलिस से मारपीट करते हो गए फरार…

रायपुर। राजधानी में आईपीएल मैचों में जमकर सट्टा खिलाया जा रहा है। ईमाम बाड़ा राजातालाब में कल चेन्नई व राजस्थान के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा लगाया जा रहा था। इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुुलिस टीम छापा मार कार्रवाई की तो 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सट्टा खेल रहे लोगों को घेराबंदी करके पकड़ा गया।



इनमें से तीन लोग गोल्डी शर्मा व मेहन्दी हशन एवं दिलीप चावला पुलिस से धक्का-मुक्की करके फरार हो गए। अन्य दो लोग हरीश पंजवानी निवासी अमलीडीह एवं जय रंगवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से एक नग मोबाइल फोन एवं एक एलईडी टीव्ही एवं 1 हजार 4 सौ बीस रुपये नगदी जब्त किया है।
WP-GROUP

वहीं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस के साथ गाली-गलौज कर धक्का मुक्की किए जाने पर सिविल लाईन पुलिस ने हरीश पंजवानी अमलीडीह, राजेंद्रनगर, जय रंगवानी श्यामनगर तेलीबांधा, ईमरान अली ईमाम बाडा राजातालाब, मेहंदी हसन, नवगुल बानो, मरिम, फि रदोस व अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी देखें : 

BREAKING: नक्सलियों ने ली विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जिम्मेदारी…दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी (दरभा) के सचिव सांईनाथ ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति…

Back to top button