VIDEO: उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी छत्तीसगढ़ पहुंचे…अंबिकापुर में किया सभा को संबोधित…इसके बाद जांजगीर-चांपा और अभनपुर जाएंगे…

रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सीधे दरिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर पहुंचेे। यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां वे भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया।
इस सभा के बाद वे अंबिकापुर से जांजगीर-चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। जांजगीर-चांपा में भी वे सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात श्री योगी यहां से नयापारा विधानसभा अभनपुर जिला-रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अभनपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करने के पश्चात वे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। #ModiHiAayegahttps://t.co/TV6RvkeyLH
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 12, 2019
यह भी देखें :
महासमुंद के पूर्व निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा भाजपा में शामिल…समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा दफ्तर…