Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

नहीं रहे ये मशहूर हास्य कवि… हाल ही में जमाया था द कपिल शर्मा शो में अपना रंग….

देश के फेमस हास्य कवि प्रदीप चौबे का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप चौबे को सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। हाल ही में प्रदीप चौबे टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो में प्रदीप चौबे ने खूब रंग जमाया था।

कपिल शर्मा को प्रदीप चौबे ने अपनी रचनाओं से खूब हंसाया था। वहीं शो की जज अर्चना पूरन सिंह, प्रदीप चौबे की कविताओं पर ठहाका लगाती दिखी थीं। प्रदीप शो में एक जोक सुनाते हैं, साली ने जिजाजी से कहा- मैं पास हो गई मिठाई खिलाइए…।

जीजाजी मुस्कुरा कर बोले- जरूर खिलाऊंगा, जरा और पास आइए…। अपनी हास्य कविताओं के साथ-साथ प्रदीप तीखे व्यंग्य के लिए भी मशहूर थे। रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप को गॉल ब्लैडर का कैंसर भी था।





WP-GROUP

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जन्मे प्रदीप चौबे अपने फैन्स के बीच वजनदार कवि के नाम से फेमस थे। कई कविताओं के साथ उन्होंने गजलें भी लिखी थीं। प्रदीप चौबे को काका हाथरसी पुरस्कार समेत कई अन्य सम्मानों से नवाजा गया था।

बता दें, प्रदीप दिवंगत हास्त कवि शैल चतुर्वेदी के भाई थे। कुछ दिन पहले ही छोटे भाई की आकस्मित मौत हो जाने की वजह से प्रदीप चौबे को गहरा सदमा लगा था।

यह भी देखें : 

VIDEO: उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी छत्तीसगढ़ पहुंचे…अंबिकापुर में किया सभा को संबोधित…इसके बाद जांजगीर-चांपा और अभनपुर जाएंगे…

Back to top button
close