Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EOW में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ शिकायत…आय से अधिक संपत्ति का मामला…

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है। बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर उनके नाम से फिर से शिकायत हो गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने करोड़ों का बंगला, राईस मिल और परिजनों के नाम से बेहिसाब जमीन की खरीदी की है, इन मामलों की जांच होनी चाहिए।

शिकायतकर्ता कृष्णा साहू और मंजीत कौर बल ने ईओडब्ल्यू में फिर से शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत ईओडब्लू में की गई है। श्री चंद्राकर पर आरोप है कि मंत्री रहते उन्होंनेे बेहिसाब संपत्ति अर्जित की, अपने पत्नी और परिजनों के नाम दर्जनों भूखंड की खरीदी की।



गणपति बालाजी और श्री राईस मिल चल रही है। रायपुर के मौल श्रीविहार में दो बड़े आलीशान घर, कुरुद में धर्मकांटा और रूरल गोदाम सहित करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा की है जिसकी जांच होनी चाहिए।

मंजीत कौर ने कहा कि वर्ष 2014 में धमतरी के विशेष न्यायालय में याचिका लगाने पर कोर्ट ने ईओडब्लू को तत्काल मामला पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया। तब मंत्री रहते चंद्राकर ने उच्च न्यायलय से स्थगन आदेश ले लिया।
WP-GROUP

उसके बाद न तो पुलिस ने मामला दर्ज किया न ही ईओडब्लू ने। मंजीत कौर बल और कृष्णा साहू ने उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक शिकायत की पर कंही भी मामले की सुनवाई नहीं हुई, सभी ने मामला खारिज कर दिया। सरकार बदली तो न्याय के उम्मीद से ईओडब्ल्यू में दोबारा शिकायत की है।

यह भी देखें : 

BREAKING: नक्सलियों ने ली विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जिम्मेदारी…दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी (दरभा) के सचिव सांईनाथ ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति…

Back to top button