चुनाव 2019छत्तीसगढ़

मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला को कलेक्टर ने दिया सहारा…पता चला कलेक्टर साहब है तो कर दी ये इच्छा जाहिर…

रायपुर। नारायणपुर जिला मुख्यालय के करीब ग्राम बिंजली मतदान केन्द्र पर अकेली वोट देने आई बुर्जुग मतदाता सिताय बाई की नारायणपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने अपने हाथों का सहारा दिया। कलेक्टर ने लाईन में लगे मतदाताओं से बुर्जुग सिताय बाई को पहले मतदान करने आग्रह किया ।

जिसे मतदाओं ने सहर्ष स्वीकार कर उन्हें मतदान करने दिया। सिताय बाई को पता चला कि कलेक्टर साहब है तो उन्होंने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की इच्छा जाहिर की। कलेक्टर ने उनकी इक्छा पूरी कर उनके तर्जनी अंगुली को पकड़कर और उनके पहचान पत्र आधार कार्ड को लेकर तस्वीर खिंचवाई।




WP-GROUP

कलेक्टर ने मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे पुरूष और महिला मतदाताओं से आत्मीय बातचीत की। उनके पहचान पत्र को भी देखा। कलेक्टर मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। कन्ट्रोल रूम में बैठकर भी चुनिदा वेबकास्टिग के जरिए मतदान केन्द्रों पर चल रही गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। दोपहर 12 बजे तक जिले के सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर आती रही।

यह भी देखें : 

VIDEO : इस कदर गुस्सा हुए ये उम्मीदवार… कि वोट डालने आए और पटक दिया ईवीएम…वीडियो हो रहा वायरल

Back to top button
close