Breaking NewsVIDEOचुनाव 2019वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO : इस कदर गुस्सा हुए ये उम्मीदवार… कि वोट डालने आए और पटक दिया ईवीएम…वीडियो हो रहा वायरल

आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम मशीन को तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मधुसूदन गुप्ता नाम के उम्मीदवार ने अनंतपुर जिले की गुंटाकल विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ में ईवीएम को उठाकर जमीन पर फेंक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता गुट्टी में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने आए थे, वहां पर वह चुनाव कर्मचारियों पर गुस्सा हो गए, क्योंकि उनका कहना था कि ईवीएम में संसदीय और विधानसभा सीट सही से नहीं दिख रही थीं।




WP-GROUP

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ईवीएम को उठाते हैं फर्श फेंक देते हैं. फर्श पर गिरने से मशीन टूट गई, इसके बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बता दें, आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीटों पर मतदान जारी है।

यह भी देखें : 

प्रदेश में भीषण गर्मी की दस्तक…पारा 42 के करीब पहुंचा…दोपहर में सड़कें हुई सुनीं…

Back to top button
close