Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नक्सलियों ने जिस गांव में किया था दो दिन पहले ब्लॉस्ट…वहीं लगी मतदान के लिए सुबह से लंबी कतार…

दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। नक्सलियों के चेतावनी भी मतदाताओं को रोक नहीं पाए। नक्सलियों का खौफ जरूर है लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में वे सहभागी बनना चाहते हैं।





WP-GROUP

विधानसभा क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके के मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की लम्बी कतार लग गई थी। इसी गांव के समीप 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लॉस्ट किया था। जिसमें विधायक भीमा मंडावी सहित काफिले में शामिल 4 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी देखें : 

नक्सली खौफ के बीच बस्तर में मतदान शुरू…सुबह से केन्द्रों में लगी लंबी लाइन…संवेदनशील केन्द्रों समेत पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

Back to top button
close