छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय कार्यक्रम तय… भिंभौरी,दाढ़ी, खैरझिटी, निकुम में करेंगे आमसभा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अप्रैल शुक्रवार को 11.30 बजे हेलीपेड भिलाई 3 से भिंभौरी, विधानसभा-जिला बेमेतरा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.05 बजे भिंभौरी, दोपहर 1.25 बजे दाढ़ी, दोपहर 2.50 बजे खैरझिटी, शाम 4.15 बजे निकुम, शाम 5.45 बजे उतई, शाम 6.45 बजे भिलाई 3, शाम 7.40 बजे सुपेला, रात्री 8.40 बजे पुराना बस स्टैण्ड, दुर्ग में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्री 9.45 बजे पुराना बस स्टैण्ड, दुर्ग से मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 के लिये रवाना होंगे।





WP-GROUP

13 अप्रैल शनिवार को सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन हेलीपेड, भिलाई 3 से कांसाबेल विधानसभा पत्थलगांव, जिला जशपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.05 बजे कांसाबेल, दोपहर 1.45 बजे धर्मजयगढ़, दोपहर 3.25 बजे बरमकेला में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे रायगढ़ में रोड शो एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे रायगढ़ में रोटरी कल्ब के कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

यह भी देखें : 

अवकाश नहीं देने वाले नियोक्ता पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई…बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के सामान्य अवकाश घोषित…गुरूवार 11 अप्रैल को होगा मतदान-सुब्रत साहू

Back to top button
close