ट्रेंडिंगवायरल

ऐसा भी होता है…ब्रेकर से उछल कर गिर गई थी पत्नी…पति को नहीं लग पाई भनक…पुलिस ने दोनों को ऐसे मिलवाया, एसपी ने चुटकी- सात जन्म का रिश्ता एक ब्रेकर कैसे तोड़ सकता है…

यूपी का यह मामला न केवल दिलचस्प है, बल्कि हैरान करने वाला भी। साथ ही इसे जानकर आपकी जुबान से यूपी पुलिस के लिए सराहना के दो शब्द भी निकलेंगे। घटना यूपी के औरैया जिले की है। एक पति बाइक पर पत्नी और बच्चे को बैठाकर जा रहा था। इस बीच अचानक ब्रेकर आ गया और झटका लगने से पीछे बैठी पत्नी दूर जाकर गिर गईं।

मगर फर्राटे से बाइक चला रहे पति को इसका आभास ही नहीं हुआ और वह बाइक चलाता निकल गया। सडक़ पर यूं गिरा हुआ छोडक़र पति के बाइक लेकर सरपट निकल जाने से पत्नी परेशान हो गई। संयोग ठीक रहा कि इस बीच पीछे से उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ी आती हुई दिखाई दी।

पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी और पूरा वाकया सुनाया तो पुलिसवाले भी हो गए हैरान। आखिर पुलिसवालों ने पीछा कर पति और पत्नी को मिलाने का फैसला किया। करीब पांच किमी तक पीछा करने के बाद पुलिसवाले पति को रोकने में सफल रहे। तब जाकर पति को पता चला कि बाइक के पीछे पत्नी तो है ही नहीं। इससे बाद पुलिस ने गाड़ी से पत्नी को उतारकर पति के हवाले कर दिया।


इस पूरी घटना को यूपी के सीनियर और चर्चित आईपीएस नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। हालांकि उन्होंने पोस्ट में यह नहीं बताया है कि घटना कब की है। आईपीएस नवनीत सिकेरा ने पोस्ट में पति की चुटकी ली है.





WP-GROUP

नवनीत सिकेरा ने घटना के बारे में कुछ यूं लिखा है- सात जन्म का रिश्ता एक ब्रेकर कैसे तोड़ सकता है, ब्रेकर ने प्रयास तो किया लेकिन @up100 बीच में कूद पड़ी, आते ही जोड़ दिया। हुआ ये था कि ये औरैया में अपने पति के साथ बाइक पर जा रहीं थीं। ब्रेकर पर ये उछलकर गिर गयीं.पति देव को इसका आभास तक नहीं हुआ.पीछे पीआरवी आ रही थी तो उन्हें घटना बतायी…फिर पीआरवी ने कऱीब 5 किमी पीछाकर उन्हें रोका तब पत्नी को सुपुर्द किया। पतिजी उम्मीद है आज आपको खाना मिल ही जायेगा। अगर खाना मिल जाये तो P-100 को एक बार धन्यवाद कह दीजिएगा। आईपीएस की फेसबुक पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई चटखारे ले रहा है तो कोई पुलिस की सराहना।<

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा नक्सली हमला: विधायक पिता लिंगा मंडावी ने कहा…नहीं छोड़ूंगा नक्सलियों को…लेकर रहूंगा बदला…पुलिस महकमे ने भी किया था सतर्क…

 

Back to top button
close