Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधायक मंडावी को रोका था TI ने…4.45 मिनट पर घटी घटना… 50 सुरक्षा बलों के साथ…एंटी लैंडमाईन गाड़ी में थे सवार -DGP डीएम अवस्थी

रायपुर। विधायक भीमा मंडावी को कार्यक्रम में आगे जाने के लिए थाना प्रभारी ने रोका था उक्त बातों की जानकारी पत्रकारवार्ता के दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि विधायक मंडावी ने अपने कार्यक्रम का ब्यौरा तीन बजे तक का दिया था। उनके साथ पूरे 50 सुरक्षा बल जवान तैनात थे।





WP-GROUP

विधायक मंडवी अपनी गाड़ी और दो सुरक्षा वाहनों के साथ थे। उन्होंने बताया कि घटना लगभग 4.45 मिनट पर घटी है उस वक्त एंटी लैंडमाईन गाड़ी में विधायक सवार थे। विधायक को थाना प्रभारी द्वारा आगे न जाने की सूचना दी गई है। जिसके बाद भी वो आगे बढ़े। जिस क्षेत्र में विधायक को जाने के लिए रोका जा रहा था उसका कारण बताया गया है कि घोर नक्सल प्रभावित होने के चलते खतरा बना रहता हैं।

यह भी देखें : 

घटना को लेकर मैं बेहद दुखी और स्तब्भ हूं…मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा…

Back to top button