Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
घटना को लेकर मैं बेहद दुखी और स्तब्भ हूं…मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा…

रायपुर। नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना को लेकर मैं बेहद दुखी और स्तब्भ हूं। इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा। लोकसभा चुनाव के पूर्व नक्सलियों ने जो वारदात को अंजाम दिया और उसने प्रदेश के लोगों को हिला कर रख दिया हैं। लगातार लोगों को तिखी प्रतिक्रिया भी आ रही हैं।
कुछ वर्षो पहले भी नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शहीद हुए थे। आज फिर नक्सलियों ने घटना को दोहरा है जिसमें बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई हैं। वहीं यह भी जानकारी मिली है दरभा डिविजन के नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया और जवानों के हथियार भी लूटे हैं।
यह भी देखें :
BJP हमले में 5 जवान शहीद…कुलदीप, सोमडू, रामलाल, दंतेश्वरी मौर्य का नाम शामिल