Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BJP हमले में 5 जवान शहीद…कुलदीप, सोमडू, रामलाल, दंतेश्वरी मौर्य का नाम शामिल

रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी समेत 5 जवान शहीद हुए। शहीद होने वाले जवानों में छगन कुलदीप, सोमडू कवासी, रामलाल ओएमी और वाहन चालक दंतेश्वरी मौर्या का नाम शामिल हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के साथ चलने वाले फालों गार्ड में से एक गार्ड लापता हैं। हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि अभी नहीं हुई हैं।
यह भी देखें :