Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BJP हमले में 5 जवान शहीद…कुलदीप, सोमडू, रामलाल, दंतेश्वरी मौर्य का नाम शामिल

रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी समेत 5 जवान शहीद हुए। शहीद होने वाले जवानों में छगन कुलदीप, सोमडू कवासी, रामलाल ओएमी और वाहन चालक दंतेश्वरी मौर्या का नाम शामिल हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के साथ चलने वाले फालों गार्ड में से एक गार्ड लापता हैं। हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि अभी नहीं हुई हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की नक्सली हमेली की निंदा…कहा मेरी संवेदना विधायक परिवार के साथ…शहीदो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Back to top button