छत्तीसगढ़सियासत

पूर्व मंत्री केदार कश्यप का मंगलवार को रहेंगें दौरे पर…विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप 9 अप्रैल को हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 11. बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से ग्राम तालनार विखं. छिंदगढ़, जिला सुकमा प्रस्थान करेंगे। 11.40 बजे तालनार विखं. छिंदगढ़ जिला सुकमा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम तालनार विखं. छिंदगढ़, जिला सुकमा से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे ग्राम माकड़ी विख. माकड़ी, जिला-कोंडागांव में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।





WP-GROUP

दोपहर 2.45 बजे ग्राम माकड़ी, विखं. माकड़ी, जिला कोण्डागांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर भानपुरी वि.स. नारायणपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.05 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर भानपुरी वि.स. नारायणपुर जिला बस्तर पहुंचेंगे।

यह भी देखें : 

भाजपा का घोषणा पत्र जनता को ठगने का नया संकल्प…चुनावी वायदाखिलाफी के लिये जारी करना था माफी पत्र-शैलेष नितिन त्रिवेदी

Back to top button
close