Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

महिला के साथ राहुल गांधी की फोटो में ये उंगली है किसकी?…चर्चा का बाजार गर्म…

नई दिल्ली। सोमवार को कई अखबारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक फोटो प्रकाशित की गई जिसमें वे एक गरीब बुजुर्ग महिला से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं।

यह कांग्रेस पार्टी की ओर से दिया गया विज्ञापन था जिसमें राहुल गांधी अपनी न्याय योजना का प्रचार कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर में दिखाई दे रही एक रहस्यमय अंगुली पर सवाल खड़े हो गए। लोग राहुल को ट्रोल करने लगे। आखिर क्या है इस फोटो में दिख रहे रहस्यमय हाथ की सच्चाई

दिल्ली बीजेपी के एक प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी राहुल गांधी की इस फोटो में दिख रहे रहस्यमय हाथ पर सवाल खड़े गिए। बग्गा ने लिखा- ये तीसरा हाथ किसका है। राहुल जी मैंने कल कहा था न कि अच्छी पीआर एजेंसी हायर कर लीजिए।



बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की ओर से राहुल गांधी के फोटो पर सवाल उठाए जाने के बाद काफी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को फेक करार दिया और राहुल गांधी को ट्रोल करने लगे।

कई लोगों ने फोटो में दिख रहे हाथ के सहारे कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए। कई यूजर्स ने लिखा कि राहुल गांधी की यह फोटो एडिटेड है न कि रियल।
WP-GROUP

हालांकि, इस तरह बिना सच जाने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का ये इकलौता मामला नहीं है। राहुल गांधी से जुड़े ट्वीट पर पहले भी कई बार सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठाते रहे हैं।

असल में यह फोटो कांग्रेस पार्टी ने 9 दिसंबर 2015 को ट्वीट की थी। यह फोटो राहुल गांधी के 8 दिसंबर 2015 को तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर खींची गई थी।

ओरिजिनल फोटो देखने से ये स्पष्ट हो जाता है कि गरीब महिला की पीठ पर दिख रहा हाथ एक कांग्रेस नेता का है। ये कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ही खड़े थे और महिला को सहारा देने की कोशिश करते हैं।

यह भी देखें : 

भाजपा का घोषणा पत्र- One Mission, One Direction को लेकर आगे बढऩे का…

Back to top button
close