भाजपा का घोषणा पत्र- One Mission, One Direction को लेकर आगे बढऩे का…

भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए आजादी के 75 साल यानी 2022 को देखते हुए 75 लक्ष्य तय किए हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि भाजपा का घोषणा पत्र One Mission, One Direction को लेकर आगे बढऩे का है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा- ‘’हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे.’’ उन्होंने वादा किया कि आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है, इसलिए हम एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे।
संकल्प पत्र जाने होने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे, तब सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारे सारे कामों को देखा जाए तो हमारे सभी कामों की रचना के मूल में सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को बल दिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘’राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. हमारे समाज में विविधताएं हैं. भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है, इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’अपने इस कार्यकाल में हमने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया. अब उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, वो संकल्प पत्र में लेकर आए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश का विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है. आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है।’’
यह भी देखें :