खेलकूदट्रेंडिंगयूथ

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 15 को… किसे मिलेगा इंग्लैंड का टिकट…इन खिलाडिय़ों पर चयनकर्ताओं की है नजर…

मुंबई। भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का चायन 15 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा। प्रशासकों की समिति और पदाधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक के दौरान यह फैसला किया। विश्व कप टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है, लेकिन बीसीसीआई ने आठ दिन पहले ही टीम के ऐलान का फैसला किया। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाडिय़ों की जगह तय है तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है, जिहें उम्मीद होगी कि चयनकर्ता उनपर भरोसा जताएंगे। टीम में नंबर-4 को लेकर बहुत माथापच्ची हो रही है और चयनकार्ता ऋषभ पंत एवं अंबति रायडू पर भरोसा कर सकते हैं।



विजय शंकर ने भी पिछले कुछ महीनों में दमदार प्रदर्शन किया है और हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर उन्हें भी टीम में जगह दी जा सकती है। टीम में चौथे गेंदबाज की जगह भी खाली है और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे नवदीप सैनी भी चयनकर्ताओं की नजर में होंगे। टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करने से पहले कोहली और कोच रवि शास्त्री से भी पूछा जाएगा।
WP-GROUP

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 16 जून
5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 27 जून
7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
9. भारत बनाम श्रीलंका, लॉर्ड्स- 6 जुलाई

यह भी देखें : 

Tik Tok यूजर्स जरूर पढ़ें ये खबर… प्रतिबंध लगाने जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट कही है ये बात…

Back to top button
close