VIDEOयूथवायरल

VIDEO: साइकिल, कार या स्कूटी नहीं… इस तरह परीक्षा देने जाती है ये दसवीं की ये छात्रा….बिजनेसमेन आनंद महिन्द्रा ने वीडियो पोस्ट कर की खूब तारीफ और कहा….

इस जमाने में घोड़े पर सवार होकर सडक़ पर जाना बहुत अजीब लगता है, क्योंकि देश में वाहनों की कमी नहीं है। लेकिन हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने वाले है जो बहुत हैरान कर देने वाला हैं। बता दें, केरल में एक छात्रा अपने परीक्षा देने घोड़े पर सवार होकर जाती है। उस छात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है।

बता दें, इस वीडियो को बिजनसमेन आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया है। वीडियो पर अब तक 7800 लाइक और 2500 रिट्वीट आ चुके है। ये लडक़ी केरल की रहने वाली है। यह केरल के स्थित त्रिसूर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रही है।



यह अपनी परीक्षा देने घोड़े पर सवार होकर जाती है। इस बच्ची को वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में लडक़ी ने स्कूल यूनिफॉर्म पहना हुआ है और कंधे पर बैग टांगा हुआ है। वीडियो में यह लडक़ी सफेद घोड़े की सवारी कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है। इस वीडियो को लोग तेजी से वायरल कर रहे है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर महिंद्रा के संस्थापक आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट कर लिखा है कि- शानदार! यह क्लिप वायरल होनी चाहिए।


WP-GROUP

यह भी अतुल्य भारत है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा है- क्या त्रिशूर में कोई इस लडक़ी को जानता है? मुझे अपनी स्क्रीन सेवर के रूप में उसकी और उसके घोड़े की तस्वीर चाहिए। वह मेरी हीरो है..उसके स्कूल जाने के दृश्य ने मुझे भविष्य के लिए आशावादी कर दिया।

यह भी देखें : 

https://chat.whatsapp.com/LoEamX0KUOl2vbTpGQuc83

Back to top button
close