
रायपुर। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार पूरी तरह नकाम हैं। विधानसभा चुनाव में लक्ष्य हमने तय किया था लेकिन वे जीत गए। इस बार लक्ष्य उनका होगा लेकिन जीतेंगे हम। उक्त बातें पत्रकारवार्ता के दौरान पाण्डेय ने कही।
उन्होंने कहा कि किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एक लाख से ज्यादा लोग उपस्थित हुए। यह मौजूदा सरकार की नाकामी को दर्शाता है। साथ ही बताता है कि केंद्र में मोदी की सरकार दोबारा आएगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है तब से राज्य अराजकता का मौहाल पैदा हो गया हैं।
कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है., ऐसा कोई दिन नहीं है जब घटनाएं न घटित हुई हो। वहीं पुलिस का इस्तेमाल केवल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा हैं। सरकार बनने के पहले दिन ही एसआईटी बनाई गई थी, लेकिन 100 दिन बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी।
यह भी देखें :