छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश…फर्जी बंगाली चिकित्सक होंगे राज्य से बाहर…समाज CM को सौंपेगा ज्ञापन

रायपुर। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में फर्जी बंगाली चिकित्सको को प्रदेश से बाहर किए जाने के मामले को लेकर बंगाली समाज ने नाराजगी जाहीर की हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज के लोगों ने रविवार को एक बैठक बुलाकर सरकार के इस कृत्य पर आपत्ती दर्ज करते हुए कड़ी निंदा की है।

साथ ही सरकार को आगाह करते हुए कहा भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो जिससे समाज में आक्रोश हो और कहा सरकार में बैठे कुछ लोग भारत के एकता को खंडित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे पत्र से प्रदेश की शांति भंग हो सकती है। फर्जी डॉक्टरों को राज्य से बाहर करने पर समाज सरकार के साथ है किंतु फर्जी बंगाली डॉक्टर कहना बहुत ही निंदनीय है।





WP-GROUP

फर्जी डॉक्टर किसी भी समाज के हो सकते है। साथ ही कहा एक ही समाज को टारगेट करने के इस मंशा को कुचलने समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा और पत्र जारी करने वाले उस अधिकारी को हटाने की मांग करेगा।

इस प्रकरण की जानकारी समाज के एक-एक बंग बंधुओं को हो इसलिए 11 अप्रैल गुरुवार को शाम 7 बजे बंगाली कालीबाड़ी समिति, कालीबाड़ी चौक, रायपुर में बैठक रखी गई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: लोकल ट्रेन में गाया जा रहा…मोदी जी ने वोट दिजो लोकसभा चुनाव में…भारत से ज्यादा परदेशी करे तेरा गुणगान रे…

Back to top button