मनोरंजनवायरल

‘धडक़न’ तो आपने जरूर देखी होगी…लेकिन क्लाइमेक्स वो नहीं था…जो आपने देखा… तो क्या था क्लाइमेक्स

सन 2000 में आई फिल्म धडक़न तो आपने जरूर देखी होगी, लेकिन इसमें जो क्लाइमेक्स आपको दिखाया गया था, दरअसल वो रीयल था ही नहीं…ये हम नहीं कर रहे हैं बल्कि शनिवार रात को सुपर डांसर रिएलिटी शो में शिरकत करने आए धडक़न के हीरो सुनील शेट्टी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने खुद ही बताई है।



शिल्पा ने बताया फिल्म धडक़न बनने के दौरान एक वक्त मुझे लगा था ये फिल्म अब बनने वाली नहीं है. इसकी वजह यह थी कि फिल्म को बनने में पांच साल लग गए। शिल्पा शेट्टी ने बताया, धडक़न फिल्म का क्लाइमेक्स भी वो नहीं था जो दिखाया गया। असल में बाद में हमने हैप्पी एंिडग करने की वजह से क्लाइमेक्स को बदल दिया था।
WP-GROUP

शिल्पा ने बताया जो रियल क्लाइमेक्स था, उसमें अंजलि, देव को बताती है कि वो राम के बच्चे की मां बनने जा रही है. ये सुनके देव की मौत हो जाती है, लेकिन ये काफी ट्रैजिक लगा तो हमने दिखाया कि देव बाद में महिमा के साथ चला जाता है।

यह भी देखें : 

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए कहा कुछ ऐसा कि वायरल हो गया उनका ट्वीट…

Back to top button
close