Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: पूर्व CM रमन ने भूपेश बघेल पर कसा तंज…कहा..कांग्रेस सरकार रिवर्स गेयर में…बस्तर को पुराने दिनों में ले जाने चल रही है साजिश…

जगदलपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बस्तर के दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हैं। रमन सिंह जगदलपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि वित्तीय स्थिति 15 वर्षों तक 3 प्रतिशत रहा लेकिन जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आए तब से यह वितीय बढ़कर 6 प्रतिशत हो गया है। ऐसी स्थिति आज से पहले कभी भी नहीं देखा गया है।

उन्होंने कहा कि यह मेरा दौरा जनसंपर्क के साथ अलग-अलग सामाजिक स्तर के लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में जो सकरात्म वातावरण बना है वह मोदी जी के नाम से, मोदी जी के काम से बना है। उसका लाभ बस्तर को जरूर मिलेगा।



रमन सिंह ने कहा कि बस्तर में जो काम, विकास हम लोगों ने 15 सालों में किया, उसे आगे बढ़ाने के बजाय प्रदेश की कांग्रेस सरकार उल्टे दिशा में ले जा रही है। अपने 100 दिनों के कार्यकाल में रिवर्स गेयर में काम कर रही है और सारे निर्माण, विकास कार्य बंद हो गए हैं। बस्तर को पुराने दिनों में ले जाने की साजिश चल रही है।

यह पीडि़ता दायक बात है कि यहां के गरीबों के लिए जो योजना बनी थी उसे पैसे की कमी बताकर बंद किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार 100 दिनों में ही 7 बार कर्ज ले चुकी है। कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है।
WP-GROUP

सर्वर डावन हो गया है। वित्तीय स्थिति 15 वर्षों तक 3 प्रतिशत रहा लेकिन जबसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आए तब से यह वित्तीय बढ़कर 6 प्रतिशत हो गया है। ऐसी स्थिति आज से पहले कभी भी नहीं देखा गया है।

कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी के पांच साल और पीएम भूपेश के 100 दिनों के कार्यकाल पर डिबेट कराने की बात पर रमन सिंह ने कहा कि मोदी जी का 5 साल और भूपेश सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को जनता देख रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखाई देगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़: CM की चुनावी सभा से पहले नक्सलियों ने किया ब्लास्ट…चुनाव बहिष्कार के चस्पा किये पोस्टर…

Back to top button
close