छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़: CM की चुनावी सभा से पहले नक्सलियों ने किया ब्लास्ट…चुनाव बहिष्कार के चस्पा किये पोस्टर…

राजनांदगांव। जिले के मानपुर इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट करके दहशत फैला दी है। आपको बता दें कि मानपुर में आज शाम ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री की सभा के पहले नक्सली ब्लास्ट से इलाके में दहशत है। वहीं बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया। मानपुर घोर नक्सली इलाके के रूप में जाना जाता है।

राजनांदगांव के धुर नक्सल प्रभावित थाना मानपुर के ख्वास फड़की गाँव मे नक्सलियों ने दो आईईड़ी ब्लास्ट किया जिसमें आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया सर्चिंग पर निकली आईटीबीपी और पुलिस टीम को नुकसान पहुचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल में गड्ढे हो गए है।

वहीं कई और जवानों के भी घायल होने सूचना मिल रही है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मुख्यमंत्री मानपुर में रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पहले ही नक्सलियों ने तीन धमाके करके अपनी सशक्त मौजदूगी का एहसास एक बार फिर करा दिया है।



वहीं पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं सीएम की सभा से महज 5 से तीन किलोमीटर दूर ख्वास फड़की सुरक्षा में तैनात जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे। रोड ओपनिंग पार्टी के साथ सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने जवान सर्च कर रहे थे।

इसी बीच एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने कर दिया। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवान जंगल में घुसकर सर्चिंग अभियान चला रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली मानपुर से सटे गांव में बीती रात दल बल के साथ पहुंचे और चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर चस्पा किये हैं।

यह भी देखें : 

टेपकांड : फोरेंसिक लैब ने किया जांच से इनकार, रमन ने साधा भूपेश पर निशाना, बोले- झूठा है केस…कोर्ट में प्रूफ नहीं हो पाएगा…पीएम पर ऊंगली दिखाने वाले पहले खुद को देखें…

Back to top button
close