टेपकांड : फोरेंसिक लैब ने किया जांच से इनकार, रमन ने साधा भूपेश पर निशाना, बोले- झूठा है केस…कोर्ट में प्रूफ नहीं हो पाएगा…पीएम पर ऊंगली दिखाने वाले पहले खुद को देखें…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बस्तर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने अंतागढ़ टेपकांड मामले पर फोरेंसिक लैब के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जांच से इनकार पर कहा- अभी बहुत झटके लगने बाकी हैं, ये तो शुरुआती झटके हैं, झूठ पर आधारित है केस, कोर्ट में प्रूफ नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा- मोदीजी के ऐतिहासिक सभा से जो वातावरण का निर्माण छतीसगढ़ में हो रहा है, पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया, यह मोदीजी का करिश्मा ही है। साथ ही रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा- भूपेश बघेल ने मोदी द्वारा झूठ बोलने की बात कही थी।
भूपेश को सुबह शाम एक ही चीज दिखता है और वो झूठ बोलते हैं। उन्होंने कभी सच कहा नहीं, प्रधानमंत्री के ऊपर उंगली उठाने से पहले खुद को देख लें, देश के 26 मुख्यमंत्री में एकलौते मुख्यमंत्री जिनके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया और गिरफ्तार भी किया।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज बस्तर रवाना हुए। वे वहां विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे।
यह भी देखें :