Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अंतागढ़ टेपकांड: पुलिस के हाथ अब तक नहीं आया कोई भी सूबत…फोरेंसिक लैब ने किया जांच से इंकार…कहा…सारे नकली…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में नया पेच सामने आया है। पुलिस को अब तक जो भी ऑडियो-वीडियो मिले हैं वह सभी ओरिजनल नहीं हैं। सभी कॉपी पेस्ट है। इस वजह से चंडीगढ़ के फोरेंसिक लैब ने जांच करने से इंकार कर दिया है। लैब ने ओरिजनल ऑडियो-वीडियो मिलने के बाद ही जांच करने की बात कही है।

अंतागढ़ टेपकांड मामले में फिरोज सिद्दीकी और अमीन मेमन मुख्य गवाह हैं। दोनों से पुलिस लगातार पूछताछ की है। दोनों ने पुलिस को कुछ सूबत सौंपे हैं। अब तक दोनों से 2 पेन ड्राइव और 4 सीडी ऑडियो-वीडियो सौंपे हैं।



फिरोज सिद्दिकी ने सोमवार को एसआईटी को एक वीडियो सौंपा था। पौन घंटे के इस वीडियो में फिरोज सिद्दीकी ने पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के साथ बातचीत का दावा किया है। फिरोज ने इस वीडियो को ओरिजनल बताया था।
WP-GROUP

पुलिस ने इन सभी ऑडियो-वीडियो को फोरेंसिक लैब में जांच कराने के लिए चंडीगढ़ भेजा था। चंडीगढ़ लैब ने सभी ऑडियो-वीडियो को कॉपी पेस्ट बताते हुए जांच से इंकार कर दिया। लैब ने ओरिजल डिवाइस देने की मांगी की है। इसके बाद अब एसआईटी फिरोज सिद्दीकी से फिर से पूछताछ कर सकती है। साथ ही उसके घर पर भी छापा मार सकती है।

इस संबंध में डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस की साजिश है। मामला कार्ट जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी देखें : 

CM बघेल के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार…भूपेश अपने आचरण और भाषा से प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं…

Back to top button
close