Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़
BIG BREAKING: IPL में सट्टेबाजी…15 हजार नगद के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। आईपीएल मे हो रही है लाखों की सट्टे बाजी। पुलिस को मिल रही थी लगातार शिकायत। जिसके तहत शनिवार शाम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक सटोरी को गिरफ्तार किया हैं। राजेन्द्र नगर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल डेमबानी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार आज पुलिस ने राहुल को रंगे हाथ पकड़ा है और उसके पास 15 हजार रूपए नगद और एक एलईडी को जब्त किया हैं।
यह भी देखें :