छत्तीसगढ़यूथ

छात्राओं को मिलेगी नरवा, गुरूवा और घुरूवा की जानकारी…पहली से दसवी कक्षा तक के पाठ्यक्रम में किया शामिल

रायपुर। प्रदेश सरकार नरवा, गुरूवा और घुरूवा को लेकर काम कर रही हैं। सरकार की इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा हैं। राज्य के छात्र अब सरकार को नरवा, गुरूवा, घुरूवा और बारी से संबधित योजनाओं के बारे में जानेंगे।





WP-GROUP

इसके लिए पाठ्यपुस्तक के पीछे कवर का प्रयोग किया गया हैं। पहली से दसवी कक्षा तक के पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया गया हैं। ज्ञात हो कि नए शैक्षिणक सत्र के लिए छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम कुछ माह पहले ही प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर देता हैं ताकि समय पर छात्रों को किताब मिल सके।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: PM ने छत्तीसगढ़ी में कहा…जय जोहार…दंतेश्वरी,बमलेश्वरी, महामाया देवीमन के पखारत हो पांव…मजबूत सरकार चुनिए मजबूर नहीं…मोदी ने बिना नाम लिए राहुल-भूपेश पर साधा निशाना…

Back to top button
close