देश -विदेशसियासत

मध्यप्रदेश: BJP को मिलेगी 24 सीट…कांग्रेस को महज 5 सीट…

मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है। सर्वे में यह बात सामने आई है। एबीपी न्यूज ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए मध्य प्रदेश में सर्वे किया है। सर्वे के मुताबिक अगर मध्य प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी 24 और कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।



यानी बीजेपी को इस बार तीन सीटों का नुकसान और कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा मिल रहा है। साल 2014 में यहां बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने मात्र दो सीटें जीती थी। तब कांग्रेस ने सिर्फ गुना और छिंदवाड़ा की सीट जीती थी।
WP-GROUP

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी विदिशा, इंदौर, भोपाल, मुरैना, जबलपुर, खंडवा, राजगढ़, सतना, सीधी, रीवा, मंडला, बालाघाट, दामोह, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगौन, भिंड, सागर, खजुराई, शडहोल, देवास, मंदसौर, और बैतूल में जीत दर्ज करेगी। वहीं कांग्रेस के खाते में छिंदवाड़ा, ग्वालियर, गुना, धार और दामोह की सीट जा सकती है।

यह भी देखें : 

बिहार में UPA की बल्ले-बल्ले…40 में से 34 सीट…कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता…

Back to top button
close