देश -विदेशसियासत

बिहार में UPA की बल्ले-बल्ले…40 में से 34 सीट…कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता…

लोकसभा चुनाव के लिए जनता की नब्ज टटोलते हुए सर्वे किया गया है। सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बिहार में बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है। सर्वे के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 40 में से 34 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए महज 6 सीटों पर ही सिमट जाएगा। बड़ी बात यह है कि कांग्रेस बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। पहले चरण की वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज-नीलसन का सर्वे।



एनडीए को 34 सीटें, यूपीए को 6 सीट
सर्वे के मुताबिक, अगर बिहार में आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को मिलने वाली 34 सीटों में से बीजेपी को 16 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू को 12 और एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। राज्य में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

वहीं, सर्वे के मुताबिक अगर यूपीए के आंकड़ों की बात करें तो मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के खाते में 5 और आरएलएसपी को सिर्फ एक सीट मिलने की संभावना है। सर्वे में कांग्रेस एक भी सीट जीतती नहीं दिख रही है. राज्य में आरजेडी 20, कांग्रेस 9, वीआईपी और हम 3-3 और आरएलएसपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
WP-GROUP

ध्यान रहे की बिहार में एनडीए में बीजेपी, नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की एलजेपी शामिल हैं। वहीं, यूपीए में कांग्रेस, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और सीपीआई (एमएल) शामिल है।

साल 2014 के नतीजों का जिक्र करें तो बिहार में बीजेपी ने 22, एलजेपी ने 6, आरएलएसपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यानि 40 सीटों में से एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2014 में जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं थी और उसने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं आरजेडी ने चार, कांग्रेस ने दो और एनसीपी ने एक सीट जीती थी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ: लोकसभा में कांग्रेस को 8…भाजपा को मिलेगी 3 सीट…पढ़े कौन-सी सीट जाएगी किसके खाते में…MP-ओडिशा-बिहार में भाजपा एकतरफा…पश्चिम बंगाल में TMC…जानें किस राज्य में होगी क्या स्थिति…

Back to top button
close