Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सोशल मीडिया में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करने पर प्रमोद दुबे को नोटिस…48 घण्टें के भीतर जबाब देने कहा…

रायगढ़। बिना अनुमति लिए सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार करने पर 6 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों को 48 घण्टें के भीतर जबाब देने का कहा गया है। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नही करने पर इसका संपूर्ण व्यय प्रत्याशी अथवा संबंधित राजनैतिक दल के व्यय में शामिल किया जाएगा।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दुबे को बिना प्रमाणीकरण के बल्क एसएमएस और फेसबुक पर राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित करने के लिए नोटिस जारी किया है।



इसी तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा को भी बिना प्रमाणन के फेसबुक पर राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित करने के लिए नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के फेसबुक एकाउंट में भी बिना पूर्व प्रमाणन के राजनैतिक प्रचार करते हुए पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
WP-GROUP

इसी तरह समाचार पत्रों में पेड न्यूज के मामलों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी और इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दुबे को नोटिस जारी करते हुए 48 घंटों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

यह भी देखें : 

CM भूपेश ने PM मोदी का स्वागत किया कुछ इस अंदाज में…Tweet कर कहा…आइए…आइए…जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया…

Back to top button
close