Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश ने PM मोदी का स्वागत किया कुछ इस अंदाज में…Tweet कर कहा…आइए…आइए…जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर आज एक ट्वीट किया है। सीएम बघेल ने पीएम मोदी का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है आइए… आइए, स्वागत है आपका।



छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया। खैर, कुशासन का प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन में पर बहस करने की चुनौती स्वीकर करें।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल ने कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आईना गिफ्ट के तौर पर भेजा था। साथ ही एक ट्वीट के जरिए आईना भेजने की बात कही थी। इसके साथ ही सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा था। खत में सीएम बघेल ने पीएम मोदी से अपने असली चेहरे को पहचानने की बात कही थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे…लेकिन पूरे गांव के जुबान पर थे शहीद अमर रहे के नारे…पिता को दो साल के मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि…शव पर हाथ रखकर रोते हुए पत्नी बोली…छत्तीसगढ़ में एक भी नक्सली जिंदा नहीं बचना चाहिए…

Back to top button
close