Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

BREAKING : नामांकन के दौरान भिड़ गए कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता…कई को मामूली चोट…महिलाओं के कपड़े फटे…

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का दौर चल रहा है। इस बीच गुजरात के सूरत से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प के साथ ही हाथापाई भी हुई। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं। वहीं झड़प के दौरान कुछ महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फट जाने की खबरें आ रही हैं।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार दर्शना जरदोश और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक अधेवादा जब कलेक्टर कार्यालय के बाहर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। तभी पुलिस ने नाराज कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर कर दिया और स्थिति को नियंत्रित किया।





WP-GROUP

दोनों दलों ने घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके कपड़े फाड़ दिए. महिलाओं को भी नहीं बख्शा।
वहीं, भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि, जरदोश जब नामांकन पत्र भरने कलेक्टर कार्यालय की तरफ जा रही थीं तो पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया और कांग्रेस उम्मीदवार को वाहनों के साथ अंदर जाने दिया।

भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो कांग्रेस के लोगों ने हम पर हमला किया. हमने भी उन्हें माकूल जवाब दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी…SSP आरिफ शेख ने की पुष्टि

Back to top button
close