Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO: डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी…SSP आरिफ शेख ने की पुष्टि

रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (डीकेएस) घोटाले मामले में फरार चल रहे डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब पुनीत गुप्ता देश नहीं छोड़ सकते हैं। पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर आईबी को भेजा गया है। एसएसपी आरिफ शेख ने इसकी पुष्टि की है।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद एवं दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (डीकेएस) के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल के पुर्निर्माण, उपकरणों की खरीदी, आउटसोसिंग, पैथेलॉजी-रेडियोलॉजी का काम देने और अस्पताल परिसर की दुकानों के आवंटन में 50 करोड़ रुपए के घोटाले की एफआईआर कराई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर दस्तावेजों की जांच ऑडिटर से करवाई है जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं।
यह भी देखें :