क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में बनाया जा रहा था अवैध रूप से रेलवे E-Ticket…3 दुकानों में छापा…कम्प्यूटर, CPU, लैपटॉप, मोबाइल सहित नगदी जब्त…

रायपुर। अनाधिकृत रूप से रेलवे टिकट बनाने वाले तीन दुकानों में आरपीएफ की टीम ने छापा मारते हुए वहां से बड़ी संख्या में ई-टिकट एवं नगदी के अलावा कम्प्यूटर, सीपीयू, लैपटॉप एवं मोबाइल फोन जब्त किया है। इस मामले में पुलिस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने दो दिन में छापेमार कार्रवाई में न्यू राजेंद्र नगर स्थित टेराब्राइट कम्प्यूटर सेंटर में अनाधिकृत रूप से रेलवे का तत्काल आरक्षण टिकट केन्द्र बनाने की सूचना पर दबिश दी गई।



यहां से दुकान के संचालक मोहित सोनी के पास से 38 नग ई-टिकट कीमत 62 हजार 122 रूपये एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक मोबाइल एवं नगदी 2500 रुपए जब्त किया है। इसी प्रकार न्यू राजेंद्र नगर स्थित स्वामी इंटरनेट कैफे तथा लालसाईं मोबाइल शॉप में छापेमारी की गई।
WP-GROUP

इसमें स्वामी इंटरनेट के संचालक मनोज कुमार गोहिया से 25 नग ई-टिकट कीमत 38017, एक लैपटॉप, एक सीपीयू, एक मोबाइल एवं नगद 7 हजार रूपये जब्त किया गया वहीं साईं मोबाइल शॉप के संचालक दीपक कुकरेजा के यहां से 31 नग ई-टिकट कीमत 74 हजार 630 रूपये, एक सीपीयू , एक मॉनिटर, एक मोबाइल एवं 3 हजार रूपये नगद जब्त किया गया। सभी दुकानों से कुल नगदी सहित एक लाख पांच हजार रूपये की सामग्री जब्त की गई है।

यह भी देखें : 

पत्नी घर की कर रही थी सफाई…तब उसके हाथ लगा ऐसी चीज…जिसने खोल कर रख दी पति की सच्चाई…इसके बाद जो हुआ…

Back to top button
close