छत्तीसगढ़

गर्मी के चलते कई पैसेंजर और एक्सप्रेसों में अतिरिक्त अस्थाई कोच लगाए गए…

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मी के दिनों में गाडिय़ों के सामान्य श्रेणी में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए निम्न गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की गई है। इस अस्थायी अतिरिक्त कोच की उपलब्धता से इन गाडिय़ों के यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।
विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-
क्र. गाड़ी संख्या कोच संख्या एवं प्रकार अवधि
01 18236/18235
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर
पैसेंजर सह एक्सप्रेस 01 सामान्य बिलासपुर से – 05 अप्रैल से 30 जून 2019 तक।
भोपाल से – 06 अप्रैल से 01 जुलाई 2019 तक।
02 58212
बिलासपुर-गेवरा
पैसेंजर 01 सामान्य बिलासपुर से – 15 अप्रैल से 30 जून 2019 तक।





WP-GROUP

03 18239/18240
गेवरा-ईतवारी-बिलासपुर
शिवनाथ एक्सप्रेस 01 सामान्य गेवरा से – 15 अप्रैल से 30 जून 2019 तक।
ईतवारी से – 16 अप्रैल से 01 जुलाई 2019 तक।

04 12856/12855
ईतवारी-बिलासपुर-ईतवारी
इंटरसिटी एक्सप्रेस 01 सामान्य ईतवारी से – 16 अप्रैल से 01 जुलाई 2019 तक।
बिलासपुर से – 16 अप्रैल से 01 जुलाई 2019 तक।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया…घायल जवानों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने दिए निर्देश…

Back to top button
close