
रायपुर। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के पखांजूर के मोहला जंगल में नक्सल हमले में बीएसएफ. जवानों की शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। राज्यपाल एवं सीएम ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। नक्सली हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री बघेल ने घायल जवानों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी देखें :