
बेमेतरा। बेमेतरा में मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों के पास से 11 लाख 63 हजार रुपये जब्त किया गया है। दोनों युवक बाइक से कवर्धा से भाटापारा जा रहे थे। उसी दौरान मोहभट्ठा रोड बिजली ऑफिस के सामने पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। मोहभट्ठा मार्ग में बिजली ऑफिस के पास फ्लाइंग स्क्वाड की टीम जांच कर रही थी उसी दौरान दो युवक बाइक से जा रहे थे। दोनों को रोक कर पूछताछ की गई एवं जांच करने पर उनके पास से 11 लाख 63 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। युवकों के पास रुपये को लेकर कोई दस्तावेज नहीं है।
पकड़े गए युवक का नाम मनोज कश्यप, सलीम बंजारे बताया जा रहा है। दोनों कवर्धा से रुपये लेकर भाटापारा जाने की बात कह रहे हैं। बेमेतरा जिले में अभी तक इतनी बड़ी रकम पकड़ाए जाने का यह पहला मामला है।
यह भी देखें :