Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री मोदी 6 को बालोद में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित…SPG की टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची…

बालोद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को बालोद आ रहे हैं। पीएम भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने जिले के ग्राम हथौद स्थित मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की सुरक्षा फोर्स भी बालोद पहुंच चुकी है और एसपीजी के आईजी नामदयाल, दुर्ग रेंज के आईजी डॉ.हिमांशु गुप्ता, एआईजी रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी, बालोद कलेक्टर रानू साहू सहित तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्राम हथौद मैदान पहुंचे।



हेलीपैड से लेकर मंच स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उल्लेखनीय हो कि बालोद जिले के इस हथौद मैदान 6 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। जहां इस आमसभा में करीबन 1 लाख से अधिक की संख्या में लोगों की आने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं सभी तैयारियों के लिए भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुट चुके हैं।
WP-GROUP

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के आगमन की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के तमाम लोग भी बालोद के मैदान में पहुंच चुके हैं। एसपीजी के आईजी सहित बालोद जिले के आईजी एसपी तमाम पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हजारों की तादाद में जवान तैनात किए जा रहे हैं। इस आमसभा में कांकेर लोकसभा के साथ दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद और बस्तर के लोकसभा के भी लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे।

यह भी देखें : 

पुनीत गुप्ता के खिलाफ मिले कई अहम सुराग…घोटाले की रकम में हो सकता है इजाफा…करीबी लोगों से पूछताछ जारी…

Back to top button
close