पुनीत गुप्ता के खिलाफ मिले कई अहम सुराग…घोटाले की रकम में हो सकता है इजाफा…करीबी लोगों से पूछताछ जारी…

रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (डीकेएस) के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है। अब तक 23 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। डीकेएस के लिए खरीदी दवा निगम (सीजीएमएससी) के जरिए हुई थी। एक-दो दिन में पुलिस दवा निगम कार्यालय में भी टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीकेएस अस्पताल के पुर्निर्माण, उपकरणों की खरीदी, आउटसोसिंग, पैथेलॉजी-रेडियोलॉजी का काम देने और अस्पताल परिसर की दुकानों के आवंटन में 50 करोड़ रुपए के घोटाले की एफआईआर कराई गई थी।
पुलिस ने केस दर्ज कर दस्तावेजों की जांच ऑडिटर से करवाई तो घोटाले की रकम में इजाफा होने की जानकारियां सामने आई है। रकम का अंतर कितना है इस बात का खुलासा ऑडिट एिपोर्ट हाथ में आने के बाद अफसर करेंगे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डॉ. पुनीत गुप्ता ने 64 करोड़ रुपए के लोन के लिए जो ऑडिट रिपोर्ट पेश की है, उसमें दुर्ग के सीए प्रकाश के हस्ताक्षर हैं। मामले मे उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने हस्ताक्षर होने से मना कर दिया। संदेह के आधार पर विवेचना अधिकारियों ने सीए देशमुख की हैंडराइटिंग का सैंपल हस्ताक्षर से मिलान के लिए भेजा है। इसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी देखें :