छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: कांग्रेस झूठ का पुलिंदा…जनता को भ्रम में डालने करती है उटपटांग बातें…पहुंची राष्ट्रद्रोह तक-शिवराज सिंह

रायपुर। एक दिवसीय बस्तर दौरे पर आए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है। जनता को भ्रम में डालने के लिए कुछ भी उटपटांग बातें करती हैं और सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस राष्ट्रद्रोह तक चली गई हैं।



WP-GROUP

उन्होंने जो राष्ट्रद्रोह की धारा हटाने की जो बात कही है वो तो धारा तो ऐसे लोगों के लिए है जो देश के खिलाफ काम करते हैं। वो धारा को हटाने के लिए तो पं नेहरू ने भी कोशिश नहीं लेकिन वोटो के लालच में कितना नीचे गिरेंगे ये सोच के तकलीफ होती हैं।

यह भी देखें : 

कांग्रेस का मेगा प्लान…30 शहरों में होगी प्रेस कांफ्रेंस

Back to top button
close