छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस का मेगा प्लान…30 शहरों में होगी प्रेस कांफ्रेंस

रायपुर। केन्द्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। जिसके चलते दिल्ली कांग्रेस ने मेगा प्लान बनाया हैं। जिसके तहत गुरूवार 4 अप्रैल को 30 शहरों में प्रेस कांफेंस कर कांग्रेस की घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचान का प्रयास करेगी। जिसकी तैयारी कर ली गई हैं। रायपुऱ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मेगा प्लान की शुरूआत करेंगे।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया पलटवार…गरीबों की जमीन पर करते है कब्जा…सीना तान जेल से निकले नहीं गया अभियान…नाम बताओं उन नामदार का जो वादे बेचकर सोते हैं?

Back to top button
close