ट्रेंडिंगवायरल

TV में जोरदार विस्फोट से 3 बच्चों की मौत

उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के कठोली गांव में टेलीविजन में हुए विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई है। सिविल लाइन के थाना प्रभारी ओ पी गौतम के मुताबिक, बदायूं जिले के कुठौली गांव में एक ही परिवार के अलग-अलग भाइयों के बेटे देर रात बैठकर टीवी देख रहे थे।





WP-GROUP

इसी दौरान अचानक टीवी में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे ने भाग कर अपनी जान बचा ली। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी देखें :

रायपुर : 160 की बीयर 190 में बेच रहा था शराब दुकानदार… विरोध करने पर मैनेजर, सेल्समेन, सुपरवाइजर ने युवकों को पीटा…सिर पर बॉटल भी दे मारा…

Back to top button