ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

पादरी के पास मिला 16 करोड़ रुपए नगद… जांच में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…इतना बड़ा था कारोबार…ईंट से लेकर सेनेटरी पैड तक…

पंजाब के जालंधर में पुलिस को पादरी समेत छह लोगों से 9.66 करोड़ रुपये की हवाला राशि बरामद हुई। वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस को पादरी एंथनी के तीन बड़ी कंपनियों का पता चला है। उन्होंने तीन बड़ी कंपनियां स्थापित कर रखी थीं, जिनके नाम निधि, सहोदया और नवजीवन हैं।

तीनों कंपनियां स्कूलों में ईंट से लेकर सेनेटरी पैड, वर्दी और कॉपी किताब सप्लाई करती हैं। तमाम स्कूलों में जितना भी सामान सप्लाई होता है, चाहे वह स्टेशनरी हो या अन्य कुछ और, वह इन्हीं कंपनियों से जाता है। फादर एंथनी के साथ पार्टनर भी हैं।

फादर एंथनी से हाल ही में खन्ना पुलिस ने 9.66 करोड़ की राशि पकड़ी थी, जबकि खन्ना पुलिस पर 6.5 करोड़ की राशि हजम करने का आरोप भी लगा है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इसकी जांच आईजी क्राइम प्रवीण कुमार सिन्हा को सौंप दी है।





WP-GROUP

वहीं सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार फादर एंथनी के पास 16 करोड़ की नकदी कहां से आई। दरअसल, कैथोलिक चर्च और बिशप हाउस के अधीन काफी स्कूल, कॉलेज व अस्पताल आते हैं। फादर एंथनी खुद नार्थ इंडिया के मशहूर स्कूल सेंट जोसफ के डायरेक्टर हैं। इन स्कूलों में वर्दी के अलावा कॉपी, किताब व उत्तर पुस्तिका का काफी काम होता है।

यह भी देखें : 

टीचर की पत्नी की इस हरकत ने बर्बाद कर दिया पूरा परिवार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471