Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

एकात्म परिसर से कुछ देर बाद निकलेगी सुनील सोनी की नामांकन रैली…पूर्व CM रमन सहित भाजपा के आला नेता रहेंगे मौजूद…रायपुर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन 3 बजे…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोनी की नामांकन रैली आज 3 अप्रैल को 1 बजे एकात्म परिसर से निकलकर कलेक्टोरेट पहुंचेगी।





WP-GROUP

इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व सांसद रमेश बैस,राज्य सभा सांसद गोपाल व्यास, भूषणलाल जांगड़े,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व मंत्री रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल,भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा,राजेश मूणत,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,रजनी ताई उपासने,पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,सचिदानंद उपासने,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू,श्रीचंद सुंदरानी, संजय ढीढी,नवीन मारकंडे, लक्ष्मी बघेल,अशोक बजाज,नंदे साहू,जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गुलाब टिकरिया,सुरेंद्र टिकरिया,सुभाष तिवारी,संजय श्रीवास्तव,निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,छगन मूंदड़ा,मोहन एंटी,मीनल चौबे,डॉ सलीम राज,मिर्जा एजाज बेग,संजू नारायण सिंह,शैलेन्द्री परगनिया,राजेश पांडे आदि उपस्थित रहेंगे। नामांकन पश्चात दोपहर 3 बजे राजभवन के निकट सिविल लाइन में रायपुर लोकसभा के केंद्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन होगा।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर कसा तंज…दामाद फरार…पुत्र का विदेश में खाता…बताओ कौन है चौकीदार…

Back to top button
close