Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर कसा तंज…दामाद फरार…पुत्र का विदेश में खाता…बताओ कौन है चौकीदार…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर फिर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा है। सीएम ने ट्वीट में कहा है कि जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले में आता, जिनके पुत्र ने खोल रखा हो विदेश में खाता, जिनका दामाद है कई दिनों से फरार, बताओ जरा कौन है वो ऐसा चौकीदार।





WP-GROUP

लोकसभा चुनाव के करीब आते ही अब ट्वीट वार शुरू हो गया है। एक के बाद एक ट्वीट सामने आ रहे है। चुनावी माहौल में कांग्रेस चौकीदार को लेकर भाजपा पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल लगातार ट्वीट कर रहे हैं। दो दिन पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर एक आइना भेजा था।

यह भी देखें : 

राज्य सरकार का फरमान…निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए…रायपुर, दुर्ग और सरगुजा के आबकारी उप निरीक्षक निलंबित…देखें आदेश…

Back to top button
close