छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा कार्यालय से निकली रैली.. सुनील सोनी ने जमा किया नामांकन… रमन, बैस, बृजमोहन भी रहे मौजूद

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोनी ने बुधवार को अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन रैली एकात्म परिसर से निकाली गई। रेली में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

इस रैली में पूर्व मंत्री रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल,भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा,राजेश मूणत,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,रजनी ताई उपासने,पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,सचिदानंद उपासने,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू,श्रीचंद सुंदरानी, संजय ढीढी,नवीन मारकंडे, लक्ष्मी बघेल,अशोक बजाज,नंदे साहू,जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गुलाब टिकरिया,सुरेंद्र टिकरिया,सुभाष तिवारी,संजय श्रीवास्तव,निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,छगन मूंदड़ा,मोहन एंटी,मीनल चौबे,डॉ सलीम राज,मिर्जा एजाज बेग,संजू नारायण सिंह,शैलेन्द्री परगनिया,राजेश पांडे आदि उपस्थित थे।





WP-GROUP

नामांकन पश्चात दोपहर 3 बजे राजभवन के निकट सिविल लाइन में रायपुर लोकसभा के केंद्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन होगा।

 

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर कसा तंज…दामाद फरार…पुत्र का विदेश में खाता…बताओ कौन है चौकीदार…

Back to top button
close